---Advertisement---

MP Police Constable Recruitment 2020 Online Notification

By admin

Published On:

MP Police Constable Recruitment 2020 Online Notification
---Advertisement---

MP Police  Constable Recruitment 2020:- अगर आप मध्य प्रदेश राज्य में पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे और मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में रिक्त पदों का इंतजार कर रहे तो आज आपके लिए बड़ी खुशख़बरी हो सकती है

क्योंकि हॉल ही में मध्य प्रदेश पुलिस विभाग ने 9500 पुलिस कांस्टेबल ( MP Police Constable) के पदों पर भर्ती करने के लिए एक नोटफिकेशन जारी किया है, जो कि मध्य प्रदेश में पुलिस की तैयारी कर रहे है युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। इन पदों के लिए युवा उम्मीदवार को online Form Apply करना होगा।

RELATED POSTS 

मध्यप्रदेश  Police Recruitment Notification 2020 जानकारी के मुताबिक युवा उम्मीदवार फरवरी 2020 में MP Police Constable में Online Apply कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से Online होगी So इसलिए बेहतर होगा की आप MP Police Notification को एक बार अवश्य पढ़ ले।  इन पदों से जुड़े Notification को आप हमारी वेबसाइट के दिये गए नीचे लिंक से क्लिक करके पढ़ सकते है।

MP Police Constable  Recruitment 2020 Detail

मध्यप्रदेश Police Recruitment Notification 2020 में आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के द्वारा कुछ योग्यताय भी निर्धारित की गई है जैसे कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए।  जिसके बारे में हमने नीचे सम्पूर्ण जानकारी दी है।  इसलिए आवेदन करने से पहले इस जानकारी को अवश्य पढ़ ले ताकि आपको इसमे आवेदन करने में कोई परेशानी न हो।

विभाग का नाम मध्य प्रदेश पुलिस
पद का नाम  पुलिस कांस्टेबल ( MP Police Constable)
पदों की संख्या कुल 9500 पद

 

शैक्षिक योग्यता (Qualification Of Education)

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल ( MP Police Constable) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 12वी पास होना चाहिए। इसके अलावा अगर आपके पास कोई स्नातक डिग्री है तब भी आप इसमे अपना आवेदन कर सकते है। शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप MP Police Notification 2020 को भी पढ़ सकते है।

ALSO READ 

आयु सीमा (Age Limits)

MP Police Constable Recruitment 2020 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 25 बर्ष के बीच होना चाहिए। 25 बर्ष से ऊपर के युवा इसमे अपना आवेदन नही कर सकेंगे। आयु सीमा छूट के लिए आप MP Police Constable Recruitment Notification 2020 को भी एक बार जरूर देख ले।

परीक्षा शुल्क (Exam fess)

MP Police Constable 2020 पदों पर आवेदन करने वाले Candited को Category के हिसाब से अलग -अलग परीक्षा शुल्क देना होगा जैसे की (GEN/OBC) केटेगरी उम्मीदवार को 500-/ रुपये और (SC/ST/PH) कैटेगरी के उम्मीदवार को 350/ रूपए का परीक्षा शुल्क देना होगा। यह परीक्षा शुल्क आपको फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन Net banking, Rupay card से कर सकते है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

MP Police Constable 2020 पदों उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी ले लिए कृपया नोटफिकेशन पढ़े

वेतन (Salary)

MP Police Recruitment Notification 2020 से मिली जानकारी के मुताबिक MP Police Constable 2020 के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को सैलरी विभाग के द्वारा हर महीने के रूप के निर्धारित की जाएगी।

आवेदन कैसे करे? (How To Apply MP Police Recruitment)

सबसे पहले आप Mp Police Official Notification का अवलोकन करें
उसके बाद Mp Police Bharti Online Form Link को क्लिक करें
अब अपनी संपूर्ण जानकारी फिल अप करें
जानकारी Fill Up करने के बाद सबमिट कर दें
भविष्य के लिए एक प्रति प्रिंट करके रख ले।

 

MP Police Constable 2020 में आवेदन करना काफी आसान है बस इसके लिए आवेदनकर्ता को मध्य प्रदेश पुलिस विभाग की Oficial Website पर जाना है वहां पर MP Police Constable के पदों से जुड़ा एक Form Apply Link मिल जाएगा। जहां पर।क्लिक करके आपको वहां पर अपनी पूछी गयी सभी जानकारी को भरने के बाद और ज़रूरी दस्तावेज़ attach करके Form Submit कर देना है- नीचे दिए लिंक से क्लिक करके आप इसके नोटफिकेशन और Official Website पर जा सकते है।

OFFICIAL WEBSITE

 

उम्मीद करता हूँ की आपको आज के हमारे इस आर्टिकल में MP Police Recruitment 2020 के बारे में दी गयी उचित जानकारी मिल गयी होगी।  अगर आपको इसमें आवेदन करने या फिर MP Police Constable Recruitment से जुडी किसी अन्य जानकारी के  बारे में कोई सवाल है।   तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है हम जल्द आपके साथ जुड़कर आपके सवालो के  जबाब देकर आपकी पूरी सहायता करेंगे।

Important Study Material

---Advertisement---

Leave a Comment