Top (IAS) Civil Services Interview Questions PDF Free Download 2020 – Civil Services Interview अंतर्गत होने वाले (IAS, PSC) Exam जो की सबसे कठिन Exam माना जाता है इस Exam को पास करने के लिए शुरुआत से काफी मेहनत करनी होती है, (IAS)Civil Services Interview Questions PDF को पास करने के लिए Basically तीन चरणों की परीक्षाओ को पास करना होता है प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार जिसमे ज्यादातर Student Civil Services Exam के प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा को Crack कर लेते है लेकिन इसके साक्षात्कार (Interview) को पास करना बहुत मुश्किल हो जाता है. अगर आप इसे पास नहीं कर पाते है तो आपको Civil Services के लिए Select नहीं किया जायेगा।
बैसे तो (IAS) Civil Services Interview Questions PDF का Interview काफी Hard होता है जिसमे दुनिया भर की तमाम जानकारी के बारे में Question पूछे जाते है इसलिए इसे पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी तभी आप इस Interview को पास कर सकते है. SO Friends अब अगर आप Civil Services Exam सभी चरणों की परीक्षा को पास कर चुके और Interviewकी तैयारी कर रहे है
Related Posts
- Indian History Notes PDF in Hindi 2020 Free Download
- UPSC Civil Services Mains Question Papers PDF Download
- MP Police Constable Recruitment 2020 Online Notification
- TSPSC RIMC Syllabus & Exam Pattern 2020 PDF Download
- DSSSB TGT PGT Books And Study Material PDF Download
- GS For Civil Service Study Material Free Download PDF
- Environment 6th Edition By Shankar IAS PDF Download
- Download Free Dhyeya IAS Indian Economic Survey PDF in Hindi 2019
- Indian Constitution Questions And Answer in Hindi (भारतीय संविधान) 50 Questions
तो आपके लिए अपने इस Article में आपकी बेहतर तैयारी के लिए Civil Services Interview Questions PDF को लेकर आये आप नीचे दिए गए Link से click करके Download कर सकेंगे। दोस्तों आपको बता दे की हमने अपनी आज की इस PDF FILE Book पिछले कई बर्षो से पूछे जाने वाले सभी IAS Civil Services Interview Question को Cover किया है so इसलिए इन्हे जरूर पढ़े – यह आपके Interview Exam के लिए बेहत Useful साबित हो सकते है –
Top (IAS) Civil Services Interview Questions PDF Free Download 1997 – 2020
Friends जैसा कि इसका Interview बहुत Hard होता है जिसमे सभी विषय से जुड़े Question पूछे जाते है जिनके बारे में हमने नीचे Detail में बताया है जिसके आधार पर आप civil Exam Interview की तैयारी कर सकते है-
- भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
- बजट और आर्थिक सर्वेक्षण (Budget and Economic Survey)
- शासन और विकास (Governance and development)
- अंतरराष्ट्रीय सम्बंध (International Relation)
Civil Services Interview Questions
नीचे हमने ऊपर दिए गए सभी subject से आने वाले IAS Civil Services Interview Questions के बारे में बताया है जो आपके Interview Exam को creak करने में आपकी Help कर सकते है इसलिए इन्हें ध्यान से पढ़ ले-
Indian Economy Question
- क्या सरकार का 2020 तक कृषि आए को दोगुना करना है?
- छठी पंचबर्षी योजना कब बंद की गयी थी?
- भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में क्या शामिल है?
- भारत की पहली औघौगिक निति कब शुरू की गयी थी ?
- बैंक को राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
- आपका आईटी उद्योग में मंदी के बारे में क्या विचार है?
- राजकोषीय घाटे में ऊपर की समीक्षा के पीछे क्या कारण हैं?
- क्या आपने द्विपक्षीय व्यापार समझौते में भारत की मदद की है?
- भारत के ’ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स’ में सुधार के पीछे कारण क्या हैं?
- एंट्री पॉलिसी से बाहर निकलने की नीति अलग कैसे है?
Budget and Economic Survey Question
- सरकार की 2019-20 के बजट की प्राथमिकता क्या है?
- क्या सरकार अपने वित्तीय घाटे के लक्ष्य को बनायें रख पाएंगी।
- आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अनुमानित जीडीपी वृद्धि का अनुमान क्या होगा?
- 2018 में आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार में कितनी फर्में बनाई गईं?
- मानव विकास सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?
- पिछले 6 वित्तीय वर्षों की तुलना में भारत में सबसे कम मुद्रास्फीति के क्या कारण हैं?
- भारत को 2019 में किन आर्थिक प्रबंधन को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है?
- भारत के निर्यात बढ़ने की संभावनाएं क्या हैं?
- समावेशी विकास में सामाजिक बुनियादी ढांचे का क्या महत्व है?
- जीएसटी के प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए कर नीति में एसएमई को दिए जाने वाले प्रोत्साहन क्या हैं?
Governance and development Question
- जनसांख्यिकीय लाभांश का जनसांख्यिकीय दायित्व में बदल जाने का डर है। आपकी इस पर क्या राय हैं?
- क्या 2020 तक हाउसिंग फॉर ऑल के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
- भारत में आंतरिक प्रवास के फायदे और नुकसान क्या हैं इस पर प्रकाश डालिये ?
- भारत में किसानों की आत्महत्या के पीछे क्या कारण हैं?
- भारतीय परिवारों द्वारा बाल लिंगानुपात में गिरावट और बेटे की मेटा-वरीयता क्यों जारी है अपनी राय दे ?
- भ्रष्टाचार वह ग्रीस है जो अर्थव्यवस्था और राजनीतिक व्यवस्था को चलाता है। क्या इससे आप सहमत हैं?
- भारत में नदी की सफाई की योजना एक दिखावा और घोटालों का स्रोत रही है। इस विषय में आपकी क्या राये है?
- भारत में पर्यटन को सूर्योदय उद्योग क्यों कहा जाता है?
- क्या आप भारत के वन और वृक्ष आच्छादन की वर्तमान स्थिति के बारे में कुछ बता सकते हैं? क्या प्रमुख हैं
- भारत में R-D की स्थिति क्या है?
International Relation Based Questions
- हाल के दिनों में भारत की विदेश नीति में कौन से बड़े बदलाव हुए हैं?
- जर्मनी में नई गठबंधन सरकार की चुनौतियां क्या हैं? प्रकाश डाले ?
- अमेरिका द्वारा स्वीकार करने की घोषणा के बाद यरुशलम मुद्दे पर भारत के रुख का आपका क्या आकलन है?
- यूरोपीय घरेलू राजनीति में प्रवासन का मुद्दा हावी क्यों है? इस पर आपका क्या विचार है ?
- CPEC पर भारत की प्रमुख आपत्तियाँ क्या हैं? Explain करे?
- डोकलाम संकट क्या था? भारत ने इसका जबाब कैसे दिया ?
- मालदीव में भारत की प्रतिक्रिया अपर्याप्त संकट है? आपका क्या विचार है??
- बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव ऑफ़ चाइना के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के क्या घटक हैं? अपनी प्रतिक्रिया दे ?
- BRI फोरम में भाग नहीं लेने का भारत का निर्णय कूटनीतिक रूप से अच्छा नहीं था। क्या आप
सहमत हैं? अपना जबाब दे ? - चूंकि कूटनीति ने अपना स्थान खो दिया है, भारत-पाक विवादों का एकमात्र उत्तर यथास्थिति है इससे आप कितना सहमत है?
(IAS)Civil Services Interview Questions PDF
ऊपर दिए गए सभी subject से Releted अन्य Question आपको नीचे दी गयी PDF में मिल जायेगे जो आपके Civil Services Interview को आसान बनाने में काफी Helpful साबित हो सकते है इसलिए PDF को जरूर Download कर ले।
आशा करता हूँ की दोस्तों आपको ऊपर दिए गए pdf Question आपके Civil Services Interview के लिए उपयोगी साबित हुई होंगे। अगर आपके लिए यह PDF Book Helpful रही हो तो प्लीज् इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे.