---Advertisement---

300 General Science Notes PDF in Hindi Download

By admin

Published On:

300 General Science Notes PDF in Hindi Download
---Advertisement---

300 General Science Notes PDF in Hindi Download Dear Students Competitive Exams की तैयारी  करने वाले सभी Students के लिए आज हम लेकर आये है ध्यान दे :- 300 General Science Notes PDF in Hindi  PDF  competition की तैयारी करने वाले students को ध्यान मे रख कर बनाई गई है जिसमे आपको One Liner प्रश्न और उत्तर मिलेगा जो लगभग सभी One Day Exam मे पूछे जा सकते है यह 300 General Science Notes सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए लाभदायक है इसलिए हमारी सलाह है की आप सभी इस 300 General Science Notes PDF को ज़रूर download करे तथा अपने दोस्तों को भी share करे !

Notes:- Students ध्यान दे इस PDF को Download  करने के लिए निचे दिए गए Download Button पर click करे और अपने मोबाइल या Laptop पर save करे!

300 General Science Notes PDF in Hindi Download

  • वसा में घुलनशील विटामिन हैं- विटामिन A, D, E एवं K
  • हीमोग्लोबिन यौगिक है – प्रोटीन का
  • मनुष्य के रक्त में हीमोग्लोबिन होता है जिसमें पाया जाता है – लोहा
  • डबल रोटी बनाने में प्रयोग किया जाता है – यीस्ट का
  • जल में घुलनशील विटामिन हैं –विटामिन B और C
  • प्रथम परखनली शिशु लुइस’ का जन्म 25 जुलाई, 1978 को हुआ था – इंग्लैंड में
  • तंत्रिका तंत्र की इकाई को कहते हैं – न्यूरॉन
  • मानव शरीर में अमीनो अम्ल पाया जाता है – 22 प्रकार का
  • आनुवांशिक गुणों को माता-पिता से संतानों में पहुँचाता है – डी. एन. ए
  • तारपीन का तेल मिलता है – चीड़ के वृक्षों से
  • शरीर में प्रोटीन संश्लेषण मुख्य कार्य है – आर. एन. ए. का
  • प्रोटीन का संश्लेषण होता है – राइबोसोम में
  • सामान्य मनुष्य में रक्त की मात्रा होती है- 5-6 लीटर
  • चिकित्सा शास्त्र का जनक कहा जाता है – हिप्पोक्रेट्स को
  • मनुष्य में लिंग निर्धारण निर्भर करता है – पुरुष के क्रोमोसोम पर
  • मनुष्य के शरीर में जल होता है – लगभग 65%
  • मनुष्य के शरीर में कुल हड्डियाँ होती है – 206
  • कार्बोहाइड्रेट और वसा शरीर को देता है – ऊर्जा
  • शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है – यकृत (Liver)
  • मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी होती है – स्टेपिस (कान की)
  • मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी होती है – फीमर (जाँघ की)
  • शरीर की वृद्धि में सहायता करता है – प्रोटीन
  • शरीर के सबसे कठोर तत्व दाँत के ऊपर होता है – एनामिल
  • हृदय एक मिनट में धड़कता है – 70 से 75 बार
  • आँख के भीतर प्रकाश के प्रति संवेदनशील अंग है – रेटिना
  • नेत्रदान में प्रदाता की आँख से निकाला जाता है – कॉर्निया
  • शरीर के भीतर रक्त परिभ्रमण में समय लगता है – लगभग 23 सेकण्ड
  • संसार का सबसे तेज दौड़ने वाला प्राणी है – चीता
  • मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) बनती हैं – अस्थिमज्जा में
  • बाहरी कीटाणुओं से शरीर की रक्षा करती है – श्वेत रक्त कणिकाएँ (WBC)
  • शरीर में ताप का नियमन मस्तिष्क के जिस अंग से होता है, वह है – हाइपोथैलमस
  • विश्व का सबसे बड़ा समुद्री स्तनी है – नीला हेल
  • पौधों में जैव पदार्थों का वहन होता है – फ्लोएम द्वारा
  • सबसे बड़ी कोशिका होती है – शुतुरमुर्ग के अंडे की
  • सामान्यतः कोशिका भित्ति बनी होती है – सैल्यूलोज की
  • मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है – तंत्रिका तंत्र की कोशिका
  • विश्व के सबसे बड़ा स्थलीय स्तनधारी है – अफ्रीकन हाथी
  • एकमात्र विषैली छिपकली है – हैलोडर्मा
  • सबसे अधिक विषैली मीन है – स्टोनमीन
  • मूत्र में गंध होता है – अमोनिया के कारण
  • शरीर में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है – कार्बन
  • सबसे छोटी जीवित कोशिका है – माइकोप्लाज्मा
  • ‘कीमोथेरेपी’ संबंधित है – कैंसर इलाज से
  • ‘एथलीट फुट’ रोग होता है – फंगस से
  • तत्काल ऊर्जा प्राप्ति के लिए खिलाड़ी लेते हैं – कार्बोहाइड्रेट
  • खाद्य पदार्थ को खराब होने से बचाने के लिए प्रयुक्त होता है – एसीटिक अम्ल
  • ‘कोशिका’ शब्द के प्रतिपादक थे – राबर्ट हुक
  • दूध में युक्त प्रोटीन होता है – कैसीन
  • ‘मधुमेह रोग होता है – इन्सुलिन की कमी से
  • मीनामाता रोग होता है – जल में
  • लार में उपस्थित एन्जाइम है – टायलिन
  • आयरन सर्वाधिक पाया जाता है – पालक पत्ता में
  • हरित क्रांति के जन्मदाता हैं – नौरमन ई. बोरलॉग
  • ‘ऑपरेशन फ्लड’ संबंधित है – दुग्ध विकास से
  • यूग्लीना एक ‘प्रोटोजोआ’ है इसमें पाया जाता है – क्लोरोफिल
  • सेल्यूलोज बना होता है – ग्लूकोज का
  • ग्रीन हाउस प्रभाव उत्पन्न करती है – कार्बन डाईऑक्साइड गैस
  • मसूड़ों से खून आता है – विटामिन-C की कमी के कारण
  • पेनिसिलिन एक उत्तम प्रतिजैविक है, जो प्राप्त होता है – कवक से
  • ‘एन्जाइम’ एक विशेष प्रकार का होता है – प्रोटीन
  • पौधों के लिए प्राणदायिनी गैस है – C02
  • कोशिका-भित्ति होती है – निर्जीव
  • ‘क्लोरोप्लास्ट’ पाया जाता है – सिर्फ पादप कोशिका में
  • अर्ध-सूत्री विभाजन होता है – केवल जनन कोशिका में
  • लाल व भूरे शैवाल पाए जाते हैं – समुद्र में
  • पनीर बनाने में काम आता है – एस्पर्जिल्स (कवक)
  • मनुष्य में ‘दाद रोग’ होता है – कवक द्वारा
  • एक ग्राम वसा से ऊर्जा प्राप्त होती है – 9 कैलोरी
  • एण्टीबॉडीज के निर्माण में सहायक होता है – प्रोटीन
  • नाड़ियों को स्वस्थ रखता है तथा हृदय की धड़कन को सुसंचालित करता है – कैल्शियम
  • पित्तरस निकलता है – यकृत (Liver) से
  • रक्त को हृदय से विभिन्न अंगों तक ले जाने वाली रक्त नलिकाओं को कहते हैं – धमनी (Artery)
  • रक्त को शरीर के विभिन्न अंगों से वापस हृदय की ओर लाने वाली रक्त नलिकाओं को कहते हैं – शिरा (Vein)
  • कोशिका भित्ति अनुपस्थित होता है – जन्तु कोशिका में
  • फेफड़ा से शुद्ध रक्त हृदय के बाएँ अलिंद में आता है – फुप्फुसीय शिराओं द्वारा
  • धमनियों तथा शिराओं में पाया जाता है – क्रमशः ‘शुद्ध रक्त’ तथा ‘अशुद्ध रक्त’
  • पौधों में जड़, फल व बीज का निर्माण होता है – ऑक्सीन पादप हार्मोन द्वारा
  • बीजरहित फल का निर्माण तथा तने एवं पत्तियों में वृद्धि मुख्य कार्य है – जिबरेलिन का
  • पौधों में प्रोटीन संश्लेषण तथा कोशिका वृद्धि प्रमुख कार्य है – साइटोकाइनिन हार्मोन का
  • लौंग के तेल का प्रमुख घटक जो दाँत का दर्द दूर करने में सहायक होता है – यूरेनाल
  • वर्गीकरण का द्विनाम पद्धति प्रस्तुत किया – लिनियस ने
  • जीवाश्मों की आयु का पता लगाया जाता है – कार्बन पद्धति से
  • मानव प्रजाति को चार समूह (आस्ट्रेलॉयड्स, नीग्रायड्स, काकेसायड्स एवं मंगोलॉयड्स) में बाँटा है – रोमन ने
  • वंशानुगति संबंधी नियम प्रतिपादित किये – मेन्डेल ने
  • रूधिर को चार वर्गों (A, B, AB और O) में बाँटा था – लैण्डस्टीनर ने
  • सर्वदाता रूधिर वर्ग कहा जाता है – ‘O’को
  • सर्वग्राही रूधिर वर्ग कहा जाता है – AB’ को
  • भैंस के दूध में वसा होती है – 2%
  • मानव अपने रक्त का दान कर सकता है – 10% रक्त
  • दूध का रंग पीला होता है – कैरोटिन के कारण
  • एड्स बीमारी की जाँच करने के लिए किया जानेवाला परीक्षण है – एलिसा टेस्ट
  • ‘आत्महत्या की थैली’ कहा जाता है – लाइसोसोम को
  • ‘कोशिका का शक्तिगृह’ कहा जाता है – माइटोकॉण्ड्यिा
  • आनुवांशिकी संबंधी प्रयोग के लिए मेंडेल ने चुनाव किया – मटर का पौधा
  • मनुष्य में गुणसूत्रों की कुल संख्या होती है – 46
  • पत्तियों द्वारा बनाये भोजन को पौधे के अन्य भाग में पहुँचाता है – फ्लोएम
  • ग्लूकोज का सूत्र है – C6H12O6
  • पत्तियों का हरा रंग होने का कारण है – क्लोरोफिल
  • मानव शरीर में रक्त की मात्रा होती है – 7% लगभग
  • B. C. का कब्र कहा जाता है – यकृत (Liver) को
  • B. C. का जीवनकाल होता है – 20 से 120 दिन
  • B. C. का जीवनकाल होता है – 1-4 दिन
  • सामान्य मनुष्य का रक्तदाब होता है – 120/80
  • हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है – थायरॉक्सिन एवं एड्रीनेलिन
  • वृक्क की कार्यात्मक ईकाई है – नेफ्रॉन
  • रक्त को छानकर शुद्ध बनाना एवं मूत्र बनाना कार्य है – किडनी का
  • कान में हड्डियों की संख्या होती है – 6
  • कपाल में हड्डियों की संख्या होती है – 8
  • मास्टर ग्रंथि’ कहा जाता है – पीयूष ग्रंथि को
  • मनुष्य में बौनापन होता है- STH हार्मोन की कमी से
  • थाइरॉक्सिन हार्मोन निकलता है – अवटु ग्रंथि से
  • शरीर में आयोडीन की कमी से होने वाला रोग है – पेंघा रोग
  • बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरुद्ध होता है – थायरॉक्सिन हार्मोन की कमी से
  • शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन होता है- हीमोग्लोबिन द्वारा
  • रक्त का रंग लाल होता है – हीमोग्लोबिन के कारण
  • ‘हाइड्रोफोबिया’ रोग होता है – कुत्ता के काटने से
  • काला हीरा तथा काला शीशा कहते हैं – कार्बोनेड़ो और ग्रेफाइट को
  • मानव शरीर की सबसे छोटी अस्थि है – स्टेप्स (कान में)
  • जीवन रक्षक हार्मोन किसे कहते हैं – एड्रीनेलिन हॉर्मोन को
  • ‘आत्म हत्या की थैली’ कहलाता है – लाइसोसोम
  • द्रवित पेट्रोलियम गैस होता है – ब्यूटेन तथा प्रोपेन गैसों का मिश्रण
  • ‘प्रोटीन की फैक्ट्री’ किसे कहा जाता है – राइबोसोम को
  • मनुष्य में लिंग निर्धारण होता है – पुरुष के क्रोमोसोम पर
  • शरीर में मोसपेशियों की संख्या होती है – लगभग 639
  • शरीर का सबसे कठोर तत्व है – एनामिल
  • संसार का सबसे बड़ा पक्षी है – शुतुरमुर्ग
  • मानव खोपड़ी में कुल अस्थियाँ होती है – 8
  • जीन के संश्लेषण से संबंधित व्यक्ति है – हरगोविन्द खुराना
  • संसार का सबसे छोटा पुष्प है – बुल्फीया
  • पुरुष जीन संघटन होता है – XY
  • प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन मिलता है – जल से
  • प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक गैस है – C02
  • पौधे का मुख्य प्रकाश संश्लेषी अंग होता है – पत्ती
  • बॉन्क्राईटिस एक रोग है – ब्रोन्काई का
  • एक लड़का अपने पिता से क्रोमोजोम’ पाता है – 22 +Y
  • यूरिया अधिकतम मात्रा में पायी जाती है – मूत्र में
  • दूध में नहीं पाया जाता है – विटामिन C
  • टॉक्सिन क्या है – एक जहरीला पदार्थ
  • एन्जाईम की रचना किससे होती है – अमीनो अम्ल से
  • फलों और सब्जियों में कौन-सा विटामिन नहीं पाया जाता है – विटामिन-D
  • मलेरिया का परजीवी है – मादा ऐनोफेलीज मच्छर
  • मानव मूत्र में उत्सर्जित होता है – विटामिन-C
  • दूध में उपस्थित प्रोटीन होता है – कैसीन
  • मेढक के हृदय में कितने भाग होते हैं – तीन भाग
  • मानव शरीर का महत्वपूर्ण ग्रंथि कौन-सी है – पिट्युटरी
  • मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है – कैल्सियम
  • कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ है – DNA
  • आनुवंशिका के नियम का जन्मदाता कौन है – ग्रेगरी मेंडल
  • किसान का परम मित्र हैं – केंचुआ
  • कोशिका शब्द का निर्माण किसने किया था – राबंटब्राउन ने
  • सबसे बड़ा फल तथा पुष्प है – आर्किड्स तथा रेफ्लोशिया
  • स्तंभकन्द, धनकन्द, शल्ककन्द तथा प्रकन्द का उदाहरण है – आलू, (बन्डा, केसर) प्याज तथा ( अदरक, हल्दी)
  • अमरूद, अंगूर, शरीफा तथा टमाटर के खाने योग्य भाग है –फलभिति
  • आम, पपीता तथा बेर के खाने योग्य भाग है – मध्यफल भिति
  • अदरक तथा आलू के खाने योग्य भाग है – तना
  • मानव शरीर में जल की मात्रा शरीर के भार का कितने प्रतिशत होती है – 80 %
  • मानव के मस्तिष्क का वजन होता है – 1350 ग्राम
  • ऊँट की गर्भावधि काल होता है – 320-350 दिन
  • गाय तथा भैंस का गर्भावधि काल होता है – 280 दिन 300 दिन
  • पैतृकत्ता सिद्ध करने में आवश्यक है – DNA फिंगर प्रिंटिंग
  • दूध में पायी जानेवाली शर्करा है – लैक्टोज
  • मूत्र का निर्माण होता है – वृक्क में
  • सबसे लम्बा कृमि (वर्म) है – टेप वर्म
  • कपड़ा सुखाने तथा दूध से मक्खन निकालने वाली मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करता है – अपकेन्द्रीय बल
  • पदार्थ का लघुत्तम अंश क्या है – क्वार्क
  • इन्द्रधनुष के बीच का रंग होता है – हरा
  • रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है – वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा
  • विद्युत फ्यूज मिश्रण होता है — ताँबा, दिन तथा सीसा कर
  • समुद्र का जल नीला क्यों दिखाई देता है – प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
  • वायु का बुल-बुला जल में व्यवहार करता है – अवतल लेंस की भांति
  • तारों के टिमटिमाने का क्या कारण है – प्रकाश का अपवर्तन
  • भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है – 36000 किमी
  • रेडियोसक्रियता का मात्रक है – क्यूरी
  • रॉकेट की गति किस सिद्धांत पर आधारित है – संवेग संरक्षण के
  • सेक्सटैंट यंत्र का प्रयोग किया जाता है – ऊचाई मापने के लिए
  • निकट दृष्टि दोष दूर किया जाता है – अवतल लेंस का प्रयोग कर
  • दीर्घ दृष्टि दोष दूर किया जाता है – उत्तल लेंस का प्रयोग कर
  • परमाणु बम का सिद्धांत आधारित है – नाभिकीय विखंडन पर
  • ध्वनि का वेग सर्वाधिक होता है – ठोस में
  • ध्वनि की गति धीमी होती है – हवा में
  • ऊर्जा का SI मात्रक है – जूल
  • हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है – नाभिकीय संलयन के
  • जल का सर्वाधिक शुद्ध रूप होता है – वर्षा का जल
  • ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ गैस है – कार्बन डाईऑक्साइड
  • दाढ़ी बनाने तथा आँख, नाक, कान की जाँच में प्रयोग होता है – अवतल दर्पण
  • नाभिकीय विखण्डन में प्रयुक्त होता है – यूरेनियम
  • चन्द्रमा पर गुरुत्वीय त्वरण का मान पृथ्वी के मान का होता है – 1/6 भाग
  • द्रव अवस्था में पाया जाने वाला धातु है – पारा
  • सुराही का पानी ठंडा होता है, क्यों – वाष्पीकरण के कारण
  • जब कोई वस्तु चन्द्रमा से पृथ्वी पर स्थानान्तरित की जाती है, तो – पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है
  • भुकम्प तरंगें रिकार्ड की जाती है – सीस्मोग्राफ पर
  • प्रदूषित जल पीने के पश्चात् आप भली-भाँति किन लक्षणों का विकास करेंगे – टायफॉइड
  • एक पीढ़ी से दूसरी पीढी में आनुवंशिक सूचना का स्थानान्तरण पूरा किया जाता है – DNA द्वारा
  • भू-कपन किस उपकरण से नापते हैं – सीस्मोग्राफ
  • विद्युत बल्ब में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है – अक्रिय गैस
  • सबसे कठोर धातु है – प्लेटिनम

300 General Science Notes PDF in Hindi Download

Book Name: 300 General Science Notes
Size:  1.46 MB
Total Number of Pages:  19 Pages
Format:  PDF
Quality  Excellent
Language:  English

300 General Science Notes PDF in Hindi Download

[su_button url=”https://drive.google.com/file/d/1Kw4z0-pAfP2igXqkwvnPGQkKeS3ymVyC/view?usp=sharing” target=”blank” background=”#a92d1b” center=”yes” icon=”icon: download”]Download [/su_button]

 

Also Download

---Advertisement---

1 thought on “300 General Science Notes PDF in Hindi Download”

Leave a Comment