Hello Students, आज के इस पोस्ट मे हम आपके लिए Computer GK Objective Questions in Hindi Notes in PDF लेकर आए है यह कम्प्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण One Liner Facts एवं कम्प्यूटर Full Forms and Shortcut Keys जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ! खासकर मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिये तो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं-
200 GK Computer General Knowledge
Computer GK Objective Questions (Computer General Knowledge in Hindi PDF notes) मे आपको Basic Computar से जुड़े प्रश्न – उत्तर मिलेगा जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे पूछे जाते है इसलिए इन्हें याद करना भी ज़रूरी है खासकर मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण है जो Students Computer से जुड़े फैक्ट को जादा नही जानते वे Students यह PDF अवश्य download करे और आगामी परीक्षा की तैयारी को और मजबूत करे
1. विंडोज पर आधारित पर्सनल कम्प्युटरों पर कौन-सा पैकेज डाटाबेस के रूप में अधिक पाया जाता है ?
एम, एस, एक्सेस
2. कम्प्यूटर में संचित फाइलों के समूह को क्या कहते है ?
डायरेक्टरी
3. किसी भी डाटाबेस के डाटा फाईलों की सूची को क्या कहा जाता है ?
डाटा डिक्शनरी
4. M.S. एक्सेल क्या है ?
विंडो पर आधारित स्प्रेडशीट पैकेज
5.(spreadsheet) स्प्रेडसीट में डाटा कैसे ऑर्गेनाइज होता है ?
रोस एण्ड कालप्स
6. ‘एक्सेल वर्कबुक संग्रह है ?
वर्कशीट
7. डाक्यूमेंट क्रियेट करने के लिए आप फाइल मेनु पर किस कमांड का प्रयोग करते हैं ?
न्यू
8. सारे वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
D0C
9. किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः अलाइन (Align) होते हैं ?
लेपट
10. एक्सल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट बनाये जा सकते हैं ?
चाट विजर्ड
11. कौन-सा की-बोर्ड वाला कम्प्यूटर सबसे अच्छा माना जाता है ?
101 की-बोर्ड
12. हार्ड डिस्क की गति कितने चक्र प्रति मिनट होती है ?
3600 चक्र
13. कौन- सा इनपुट तथा आउटपुट दोनों प्रकार का डिवाइस है ?
VDU
14. फ्लॉपी का साईज होता है ?
3,25′ तथा 5.25
15. हार्ड डिस्क की गति मापी जाती है ?
RPM में
16. कौन पहला कम्प्यूटर है जिसमें निर्वात् ट्यूब के बजाय ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया ?
IBM 140
17. प्रथम विद्युत कम्प्यूटर का क्या नाम था ?
मार्क-1
18. मार्क-1 किस प्रकार का कम्प्युटर था ?
पर्णतः स्वचालित
19. वाल्व लगे कम्प्यूटर किस पीढी के हैं ?
पहली
20. एनियक की गणना की रफ्तार क्या थी ?
5000 जोड़े प्रति सेकेण्ड
21. पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों का काल क्या है ?
सन् 1946-58
22. चौथी पीढ़ी के कम्प्युटरों का मुख्य पुर्जा क्या है ?
माइक्रो प्रोसेसर
23. डिजिटल कम्प्यूटरों को कितने वर्गों में बाँट सकते हैं ?
चार
24. माइक्रो कम्प्यूटरों की इंटरनल मेमोरी कितनी होती है ?
256 KB
25. आजकल इस्तेमाल हो रहे कम्प्यूटर किस श्रेणी के हैं ?
डिजिटल
26. पहला पर्सनल कम्प्यूटर का निर्माण किसने किया ?
IBM
27. वेरी लार्ज स्केल इंटिग्रेशन (VISI) में एक चिप पर कितने गेट लगे होते है ?
100,000,000
28. प्रथम माइक्रो प्रोसेसर कौन-सा था ?
इटेल 4004
29. इटेल 80286 प्रोसेसर का आविष्कार कब हुआ था ?
1982 मै
30. पेंटियम प्रोसेसर कब आविष्कृत हुआ ?
मार्च, 1993 में
31. सेमी कंडक्टर मेमोरीज का एक्सेस टाइम कितना होता है ?
10–8 सेकण्ड
32. CGA कार्ड कितनी मेमोरी का प्रयोग करता है ?
16 KB
33. HGA कार्ड कितनी मेमोरी का प्रयोग करता है ?
64 KB
34. एक बार में एक पूरी लाइन मुद्रित करने वाले प्रिंटर क्या कहलाते हैं ?
लाइन एड पेज प्रिंटर
35. मशीन लैंग्वेज के कौन-कौन से दो हिस्से होते हैं ?
कमांड और ऑपरेड
36. फोर्थ जेनरेशन लैंग्वेज किस लेवल की भाषा है ?
उच्च स्तर
37. AND, OR और NOT किस ऑपरेटर के अन्तर्गत प्रयुक्त होते हैं?
लाजिकल
38. ISDN की शुरूआत कब हुई ?
1990 ई. में
39. वायरस का पहला व्यावसायिक इस्तेमाल कब हुआ था ?
1985 में
40. सुपर कम्प्यूटर में एक्सपोनेंट कितने रेंज तक होते हैं ?
300+-
41. इंटरनेट की सुविधा के लिए न्यूनतम किस क्षमता का मोडम चाहि ?
14,4 KB
42. ई-मेल से प्राप्त संदेश कहाँ दिखाई देता है ?
मेल बॉक्स के मैसेज विंडो
43. परम श्रृंखला के नवीनतम सुपर कम्प्यूटर का क्या नाम है ?
परम अनंत
44. C-DAC द्वारा निर्मित बहुभाषी सॉफ्टवेयर का क्या नाम है ?
ई-लप
45. PACE का पूर्ण रूप क्या है ?
प्रोसेसर फॉर एरोडायनामिका कम्प्यूटेशंस एण्ड इवैलूएशन
46. जब कम्प्यूटर को Ctrl + Alt + Del’की’ द्वारा ऑफ किया जाता यह क्या कहलाता है ?
वार्म बुटिंग
47. जिन इलेक्ट्रॉनिक कार्ड को मदर बोर्ड से जोड़ा जाता है उसे क्या कहते है ?
डॉटर बोर्ड
48. बाइनरी ऑटोमैटिक कम्प्यूटर का निर्माण कब हुआ था ?
1949 ई. में
49. ARPANET का संक्षिप्त रूप है ?
एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्टस एजेंसी नेटवर्क
50. प्रथम लोकप्रिय मिनि कम्प्यूटर का क्या नाम है ?
PDP8 (पी, डी. पी. 8)
Computer GK Objective Questions
200 – Computer General Knowledge Questions and Answers PDF
[su_button url=”https://drive.google.com/file/d/1uDeNZ7XjqRtKx47tZKba0z8zBO9FFSa7/view” target=”blank” background=”#9b2924″ size=”5″ center=”yes” radius=”round” icon=”icon: file-pdf-o” text_shadow=”-5px -5px -5px #1b0109″]Computer GK PDF Download[/su_button]
Study Material Download
- Arihant Computer Awareness in PDF Free download
- Exam Attack Computer Awareness PDF Notes Download
- Computer Literacy and knowledge by Kiran Prakashan PDF Download
- Download Free Computer Lucent Book in Hindi PDF
- Top 100 GK Questions in Hindi सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण
- Important 50 बौद्ध धर्म GK Question Answer PDF
- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान सम्पूर्ण जानकारी PDF Download करे !
- What is Software? And How Many Types Of Software in Computer
- Rakesh Yadav Arithmetic Class Notes in PDF Download
- IBPS, SBI Clerk, Bank Po Exam 2018 key Liye Taiyari Kaise Kare !!
- SBI & IBPS Study Material in PDF Free Download