Economics Questions and Answers PDF in Hindi 2023 Free Download Dear Readers, अगर आप Bank Po, Clerical Exam और Other Competitive Exam और Government Job की तैयारी कर रहे है, तो आज हम आप लोगो के लिए Economics General Knowledge Question से सम्बंधित 50 महत्वपूर्ण के साथ आप लोगो तक Share करेंगे , दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज के समय में competition बढ़ने की वह से नौकरी आसानी से नही मिलती पर बहुत से students sarkari naukari की तैयारी के साथ साथ पैसा भी कमाते है
अगर आप भी जानना चाहते है कि जो Economics Objective Questions and Answers PDF in Hindi हम आपसे शेयर कर रहे है उन्हें अपने दोस्तों को ज़रूर बताए, यह 50 Economics Questions and Answers PDF Upcoming Government Job Like SSC, Bank Po, Upcoming UKPSC, UKPCS, Uttarakhand Group C, Uttarakhand Patwari, Lekhpal, VDO जेसे exam की Preparation के लिए Important है, दोस्तों आज के बताये गए इस Post को अच्छे से पढ़ ले | यहा से Question पूछे जा सकते हैं |
Economics Questions and Answers PDF GK Download in Hindi
Economics Questions and Answers PDF in Hindi 2023 Download
- किस अर्थशास्त्री ने मानव सूचकांक का अविष्कार किया? – महबूब –उल –हक
- मुद्रास्फीति inflation के कारण कौन सा किस वर्ग को सबसे अधिक हानि होती है? – लेनदार
- किसके संस्था द्धारा भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित की जाती है ? – केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
- किस सूचकांक द्धारा भारत में मुद्रास्फीति मापी जाती है ? – थोक मूल्य सूचकांक (WPI)
- किस प्रणाली पर भारत में नोट निर्गम प्रणाली आधारित है ? –न्यूनतम कोष प्रणाली
- किस प्रकार की वाणिज्य बैंकिंग व्यवस्था भारत में अवस्थित है ? – मिश्रित बैंकिंग
- किस वर्ष भारत में मुद्रा प्रणाली में दशमलव पद्धति लागू की गयी ? – वर्ष 1957
- भारत में भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष क्या होता है ? – अप्रैल और मार्च
भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न 2023 PDF
- भारत में राष्ट्रीय आय की गणना हेतू कौन सी पद्धति अपनायी जाती है ? – आय व उत्पादन पद्धति
- भारत में किसके द्धारा विदेशी वस्तु के आयात के लिए विदेशी विनिमय की स्वीकृति दी जाती है ? – भारतीय रिजर्व बैंक
- भारत में किस उद्देश्य के लिए free trade zone (स्वतन्त्र व्यापार क्षेत्र ) की स्थापना की गयी है ? – उद्योगों के निर्यात संवर्द्धन
- मुद्रास्फीति “(Inflation) से बाजार की वस्तुओं पर क्या प्रभाव पड़ता है ? – वस्तुएँ महंगी हो जाती है
- ” मुद्रास्फीति ” (Inflation) के समय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में किस वर्ग को सर्वाधिक हानि होती है ? – लेनदेन वर्ग को
- ऐसी मुद्रा जिसकी ” आपूर्ति माँग ” ((Supply demand)) की अपेक्षा अधिक हो क्या कहलाती है ? – सॉफ्ट करेन्सी (Soft currency)
Economics Questions and Answers PDF in Hindi for upsc
- ऐसी मुद्रा जिसकी ” आपूर्ति माँग ” (Supply demand) की अपेक्षा कम हो क्या कहलाती है ? – हार्ड करेन्सी (Hard currency)
- ” विदेशी मुद्रा विनिमय ” (foreign currency exchange) का का अवशेष कारोबार क्या कहलाता है ? – हवाला (Hawala)
- वह मुद्रा जिसमे ” शीघ्र पलायन ” कर जाने की प्रवृत्ति होती है क्या कहलाती है ? – हॉट मनी (Hot money)
भारत का ” आर्थिक सर्वेक्षण ” (Economic survey) प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है ? – भारतीय रिजर्व बैंक द्धारा - भारत में सबसे पुराना ” स्टॉक एक्सचेंज ” (Stock exchange) कौन सा है ? – बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज (Bombay Stock Exchange)
- किसके द्धारा भारत के ” शेयर बाज़ार ” (Stock market) पर प्रभावशाली नियन्त्रण रखा जाता है ? – सेबी (SEBI )
- भारत की ” राष्ट्रीय आय “(National income) का अंश किस क्षेत्र से आता है ? – तृतीया क्षेत्र
- ” गाँधीवादी अर्थव्यवस्था ” (Gandhi economy) किस सिद्धान्त (The theory) पर आधारित थी ? – ग्रामीण सहकारिता (Rural co-operatives)
- किस वर्ष SEZ विशेष आर्थिक क्षेत्र की नीति की घोषणा की गयी थी ? – वर्ष 2000
- भारत में किस वर्ष दशमलव मुद्रा प्रणाली किस वर्ष लागू हुई थी ? – 1 अप्रैल 1957
- भारत में मौद्रिक नीति किस संस्था द्धारा बनायी जाती है ? – भारतीय रिजर्व बैंक
Indian Economics GK in Hindi
- भारत में किस वर्ष दशमलव मुद्रा प्रणाली किस वर्ष लागू हुई थी ? – 1 अप्रैल 1957
- किसने ” सर्वोदय योजना ” (Sarvodaya Yojana) का विकास ? – जय प्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan)
- भारत में मौद्रिक नीति किस संस्था द्धारा बनायी जाती है ? – भारतीय रिजर्व बैंक
- भारत के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा किस वर्ष लागू हुआ था ? – 1 अप्रैल 2008
- भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर खर्च करता है ? – पेट्रोलियम पदार्थ
- भारत में किस संगठन द्धारा ग्रामीण मूलभूत सुविधा विकास निधि को बनाये रखता है ? – नाबार्ड NABARD
- भारत में रिजर्व बैंक करेन्सी नोट जारी करने के लिए कौन सी प्रणाली अपनाता है ? – न्यूनतम कोष प्रणाली
- किसकी अध्यक्षता में भारत सरकार ने एक उच्चस्तरीय “इंफ़्रा फाइनेंस कमेटी का गठन किया था ? – राकेश मोहन की अध्यक्षता में
- विदेश (foreign) में वस्तुएँ घरेलू विक्रय दाम (Domestic sales) से कम दाम पर बेचने को क्या कहते है ? – पाटना (डंपिंग )
- किसी अर्थव्यवस्था (Economy) में क्षेत्रों को सार्वजानिक (Public) और निजी क्षेत्रों (Private areas) में किस आधार पर वर्गीकृत (Classified) किया जाता है ? – उद्यमों का स्वामित्व (Enterprises ownership)
- किसे भारत में ” रोलिंग प्लान ” (Rolling plan) को लागू करवाने का श्रेय दिया जाता है ? – डी.टी.लकड़ावाला (T. Lakdawala)
- भारत की किस सरकार द्धारा देश में ” विकेंद्रित नियोजन ” (Decentralized planning) की धारणा को लागू किया ? – (Janata Party Government) द्वारा
- किस वर्ष भारत में ” किसान क्रेडिट कार्ड योजना ” (Kisan Credit Card Scheme) प्रारम्भ हुआ ? – वर्ष 1998
- भारत में ” राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान ” (National agricultural marketing institute) कहाँ स्थित है ? – जयपुर (Jaipur )
Economics Questions and Answers PDF in Hindi
- HUMAN DEVELOPMENT INDEX 2015 में कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहा ? – नार्वे
- भारत में किस वर्ष ” विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम ” (Foreign exchange management act) लागू किया गया ? – वर्ष 2003
- भारत में संसद द्धारा किस वर्ष ” विशेष आर्थिक जोन अधिनियम ” (Special Economic Zone Act) पारित किया गया ? – वर्ष 2005
- कौन ” न्यूनतम समर्थन मूल्य ” (Minimum Support Price) का निर्धारण करता है ? – कृषि लागत व मूल्य आयोग (Agricultural cost and value commission)
- जिस ” विदेशी मुद्रा ” (foreign currency) में ” शीघ्र देशांतरण ” (Quick migration) की प्रवृत्ति ” हो उसे क्या कहा जाता है ? – गरम मुद्रा (Hot money)
- भारत में राज्य सरकार की आय का मुख्य श्रोत क्या है ? – बिक्री कर
- भारत की राष्ट्रीय आय की समिति का गठन कब किया गया ? –1949
- वर्ष 2010 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार को कितने अर्थशास्त्रियों ने शेयर किया था ? – 3 अर्थशास्त्रियों ने
- वार्षिक “विश्व निवेश रिपोर्ट “किस संस्था द्धारा प्रकाशित की जाती है ? – अंकटाड
- केंद्रीय बजट सामन्यता ;हर वर्ष किस महीने में पेश किया जाता है ? – फरवरी में
- राष्ट्रीय आय क्या होती है ? –उत्पादन लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
Indian Economy General knowledge PDF
इस Economics Questions and Answers PDF in Hindi को आपके लिए चुन कर लाया गया है जो कि जादा तर UPSC, PCS तथा एकदिवसीय परीक्षाओ मे अक्सर पूछे जाते है, ये बार बार पूछे जाने वाले प्रश्नों मे से एक है
Economics Questions and Answers PDF in Hindi | Click here |
More General Knowledge
- GK Trick- G.S याद करने का सबसे आसान Short Trick By Nitin Gupta
- GK Trick -विधान परिषद वाले राज्य और नदियों के नाम (याद करे अब 2 मिनिट में )
- भारतीय संविधान सभा से सम्बंधित Important 50 प्रश्न जो हर Exam में पूछे जाते है |
- Science And Technology (GK) Notes Download PDF In Hindi
- Ghatna Chakra SSC General Studies Book Download PDF in Hindi
- MB Publication SSC English E-Book Free Download PDF
- 200 General Knowledge (GK) Question+Answer-For Your Competitive Exams
- Haryana Special GK Current Affairs PDF में प्राप्त करे |
- Upkar’s Publication General English Grammar Book Download In Hindi
- NCRT Pattern पर आधारित सामान्य ज्ञान General Knowledge PDF प्राप्त करे|
- Basic Computer General Knowledge PDF Download in Hindi
very nice website