Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) जिसमें Engineering and Technology के अलग-अलग Undergraduate Subject का Test लिया जाता है. National Coordination Board Gate और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के Higher Education Department की तरफ से Gate का आयोजन Indian institute of science और 7 IIT मिलकर संयुक्त रूप से करते हैं. यहां पर हम आपको बता रहे हैं कुछ बहतरीन Tips जो आपकी Gate एग्जाम में काफी मदद करेंगे.
Best Tips for Gate Exam
अगर आप Gate एग्जाम में Qualify करना चाहते हैं, तो आपको अपनी तैयारी शुरुवात से ही शुरू करनी होगी अर्थात 2 या 3 महीने पहले से ही तैयारी शुरू करनी होगी, हर Subject को बराबर Time देने के लिए एक (Time Table) बनाना होगा, और योजना के अनुसार (Revision) , (Practice) आदि को भी शामिल करना होगा. अगर आप 2 या 3 महीने पहले से ही अपनी तैयारी शुरू करते हैं तभी परीक्षा में selection प्राप्त कर सकते है ,तो ज्यादा से ज्यादा study करने की आवश्यकता होती है, और Regular study ही आपको सफलता दिला सकता है|
Important Tips For Preparation for Gate Exam
- Mock Test Series में शामिल हों. इससे आपको Online Patterns Test करने में आसानी होगी. आप अपनी तैयारी का अस्समेंट कर सकेंगे. इस तरह के Test के Analysis के आधार पर आप उन Areas पर Focus कर सकेंगे जिनमें आप कमजोर हैं|
- अपने (Time Table) को सरल रखे और जरुरी हैं, गणित विषय पर अधिकतम ध्यान दे |
- जब आप पढ़ाई करते हैं उसके बाद अंत में एक बार अच्छे से पूरा Revision जरूर करें|
- High Return वाले Topic पर Focus करें. कुल Marks में 30 फीसदी हिस्सा Engineering, Mathematics और General Ability के Question का होता है और इनमें Number हासिल करना भी आसान होता है.
- Exam के पहले Relax रहें. Exam के एक दिन पहले इसके बारे में सोचना बंद कर दें.
- ज्यादा से ज्यादा Practice करें, ताकि आप Exam के समय Confuse ना हो पाए |
अगर आप चाहते है कि आप Gate Exam में सफलता पाए तो दिए गए सभी तरीको के अनुसार अपनी तैयारी शुरू करें, दिए गए सभी तरीके आपको Gate Exam में सफलता पाने में मदद मिलेगी|
- जरूर पढ़े: भारत के प्रमुख नदियों से अक्सर पूछे जाते है प्रश्न जरूर पढ़े |
- जरूर पढ़े: Speedy Railway Exam सामान्य विज्ञान PDF Download
Gate Exam Pattern
- इस Paper में कुल 65 Question आते हैं, जिनमें 100 Marks मिलते हैं इसमें MCQ & Numerical Type & General aptitude के Question होते हैं.
- Engineering Mathematics will carry around 15% of the total marks
- General Aptitude section will carry 15% of the total marks
- Remaining 70% percentage of the total marks is devoted to the subject (technical section) of the paper.
Gate एग्जाम के लिए कौन से Book Best
- Gate परीक्षा की शुरुवात में सबसे पहले अच्छी Book और Study Material का चुनाव जरुरी है.
- एक Subject के लिए 1 से 2 Book काफी है. हमेशा पढने के लिए सबसे पहले प्राथमिकता बुक को दें, उसके बाद कोई और रिसोर्स को अपनाएं.
- इसके अलावा आप Online Video Lakchars , Materials, Coaching notes से भी पढाई कर सकते है.
- Gate के लिए उसी Book को चुनने का प्रयास करें, जिससे आपने Graduation के समय पढाई की थी.
- जरूर पढ़े: Top 100 Important Computer GK & GS Download
- जरूर पढ़े: Haryana Special GK Current Affairs PDF में प्राप्त करे |
कुछ ऐसा होगा असर Gate Exam के
- एग्जान Online होने के कारण Student को Computer आधारित Test से को जानना होगा.Gate में एक समस्या Diagram के दोहराव की हो सकती है. Student को इसके लिए Practice होने की जरुरी है.
- Numerical Answer वाले Question होने की वजह से जहां 4 Option में से एक को चुनने की जगह अब एक ही जवाब Enter करना होगा. Guess करने का मौका अब खत्म हो गया है.
Important Think for Gate Exam 2018
- अगर आपके पास कोई Gate Exam के Related Question या कुछ बातो Share करना चाहते है तोह Comment Box में जरूर अपना Things Add करे या, तोह आपको कोई सवाल है तोह जरूर comment करे|
- आज हम कुछ Important बातो पर Focus दिया है हम Next Post में Gate Exam की जरुरी बातो पर Focus करेंगे और बहुत कुछ बातो है जैसे आपकी Exam crack करने के लिए Help मिलेगा |
Notes: में Daily नए नए Topic पर Article लिखता रहता हु इसलिए आप Daily visit कीजिये हमारे website को ताकि आपको कुछ नया सिखने को मिले | और प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए अच्छी-अच्छी जानकारी मिलती रहे
Best Reference Book:-
GATE Civil Engineering | GATE 2020 | By Pearson Paperback – 12 April 2019
Must Read
- 5000 सामान्य ज्ञान PDF Dowload
- Rakesh Yadav Paramount Advanced Maths Book PDF Download
- Rakesh Yadav Complete 7300+ General Studies PDF Download
- आधुनिक भारत का इतिहास NCRT सार Book PDF में Download करे |
- 2017 सम-सामयिक घटना चक्र Monthly Current Affairs Download
- प्राचीन भारत का इतिहास घटना चक्र 2017 Free में प्राप्त करे PDF
- UPPCS Mock Test GS Download
- Top 100 GK 2020 in Hindi PDF Download
Very good helpful information for me. And you may also visit in this site for gk for all one day competative exam