IBPS, SBI Clerk, Bank Po Exam : Hello Students, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Tips ले कर आये है, जो आने वाले SBI Clerk, Bank Po Exam 2018 की परीक्षा मे आपको सफलता दिलाने मे सहायक होगी |
‘IBPS, SBI Clerk, Bank Po Exam 2022 ke liye Taiyari Kaise Kare’ की सम्पूर्ण जानकारी आज हम आपको Hindi में बताएगे | प्रतियोगी छात्र-छात्रए आप सभी लोग इस Tips को अच्छे से पढ़ ले, यह Tips आपके हर “IBPS, SBI Clerk, Bank Po Exam 2018” के लिए फ़ायदेमं साबित होगा |
- Kiran Prakashan Bank PO PDF Books !! बैंक से सम्बंधित सभी पुस्तके Download करे |
- Handwritten Notes English Grammar For IBPS PO PDF Download
New Update 22/01/2022
SBI Clerk Exam 2022 से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न व् उनके उत्तर
- प्रश्न – एसबीआई क्लर्क परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
उत्तर – एसबीआई क्लर्क परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए.
- प्रश्न – एसबीआई क्लर्क परीक्षा में भाग लेने के लिए अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए?
2 उत्तर – एसबीआई क्लर्क परीक्षा में भाग लेने के लिए अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए.
- प्रश्न – एसबीआई क्लर्क परीक्षा में भाग लेने के लिए ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए?
उत्तर – एसबीआई क्लर्क परीक्षा में भाग लेने के लिए ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 31 वर्ष होनी चाहिए.
- प्रश्न – एसबीआई परीक्षा में भाग लेने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
3 उत्तर – एसबीआई परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का स्नातक पास होना अनिवार्य है.
- प्रश्न – एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए कितने चरण होते है?
उत्तर – एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए दो चरण होते है –
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्या परीक्षा
IBPS PO, Bank Po Exam तैयारी कैसे करे |
IBPS Po, SBI Clerk, Bank Po एक बहुत ही लोकप्रिय परीक्षा होती है, हर साल लगभग 10 Lakh से ज्यादा Student इस परीक्षा के लिए Apply करते हैं IBPS, SBI Clerk, Bank Po exam 2018 विभिन्न प्रकार के पदों के लिए भर्ती निकालती रहती है यहां पर IBPS परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ आसान से Tips आपको बताया जाएंगे |
SBI Clerk Exam 2022 की तैयारी कैसे करे
बहुत सारे Student को IBPS Po, SBI Clerk, परीक्षा के बारे में पता नहीं होता है, वह सीधे ही IBPS, Bank PO SBI Clerk की एग्जाम की तैयारी करने के लिए जुड़ जाते हैं , मगर उन लोगों को पता नहीं होता है कि, Syllabus से क्या पूछा जाता है और हम कैसे तैयारी करें उनको इस बारे में कुछ पता नहीं होता है तब भी वह IBPS PO, Bank की तैयारी करने लगते हैं| IBPS परीक्षा की तैयारी का सबसे पहला नियम यह है, कि आपको पूरी परीक्षा की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए, तभी आप यह निर्णय करेंगे कि हमें IBPS की तैयारी कहां से और कैसे करनी है|
IBPS Po Bank क्या है|
(Instutite of Banking Selection) जिसे हम IBPS कहते हैं, IBPS मैं हिस्सा लेने वाली Bank संस्थाओं के लिए विभिन्न परीक्षा कराई जाती है, जैसे कि IBPS PO, Bank Po, IBPS Clerk, SBI Clerk परीक्षा करवाई जाती है|
IBPS Po SBI Clerk के परीक्षा में क्या पूछा जाता है|
IBPS परीक्षा तीन चरणों में पूछा जाता है, जैसे 1 (Preliminary Exam), के लिए परीक्षा होता है, दूसरे चरण में (Mains Exam ) होता है और तीसरे चरण में (Interview) होता है!
Download IBPS परीक्षा के लिए तैयारी क्या करें|
IBPS और Bank परीक्षा के लिए सबसे पहले आपको (IBPS, SBI Clerk, Bank Po Exam 2018 ki tayari परीक्षा का Syllabus) जानना आवश्यक है, हम आज आपको महत्वपूर्ण (Topic) के बारे में बात करेंगे, और उसके बाद आपको कुछ तैयारी के कुछ Tips देंगे !
Important subjects
1 Reasoning
2 English Language
3 General Knowledge
4 Quantitative Aptitude
5 Computer Knowledge
IBPS Po के लिए Reasoning की तैयारी कैसे करें |
Reasoning लगभग सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है, Reasoning एक Scorning पेपर है, अगर आपका Reasoning अच्छा हो तो, आप अच्छे नंबर ला सकते हैं , अगर आपको IBPS Po, Bank में अच्छे नंबर लाना है तो, अपने Reasoning के पेपर को अच्छे से पढ़े तभी आप अच्छे नंबर ला सकेंगे |
IBps, Bank Po, SBI Clerk परीक्षा के लिए English की तैयारी कैसे करें |
English एक अंतराष्ट्रीय भाषा है, जो सभी बैंकिंग, IBPS Po, Etc एग्जाम के लिए पूछा जाता है, अगर आपको English की ( Basic knowledge) आता हो तो, तो आप English Subject बहुत ही अच्छा नंबर ला पाएंगे, यह आपका score बनाने में मदद करेगा |
English के subject में आपको (Basic Knowledge) जानने की कोशिश करें, क्योंकि इससे आपका (Grammar & vocabulary) अच्छा होगा, तो तभी आप English subject मैं अच्छे नंबर ला सकेंगे.
IBPS एग्जाम के लिए General knowledge तैयारी कैसे करें |
General knowledge सभी IBPS, Bank की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण Paper होता है, अगर आपको देश की दैनिक घटनाओं और गतिविधियों के बारे में पता हो तो, जैसे की Rajdhani, Indian Geography, Indian Politics, Indian Economy, भारत की अर्थव्यवस्था , व्यापार, बाजार, कृषि, पुरस्कार, खेलकूद, सभी बैंक, Etc की जानकारी हो तो आप अच्छे नंबर ला पाएंगे General Knowledge में |
- World Record General Knowledge 2020 in Hindi PDF Download
- SSC, CGL 2018 General Biology Notes Download
IBPS Po, Bank के लिए Quantitative Aptitude कि तैयारी के कुछ Tips
Quantitative Aptitude का पेपर कठिन होता है, अगर आप सबसे ज्यादा time इनके Question को हल करने में चला जाता है, तो आप महत्वपूर्ण Topic को ही पढ़ें जैसे कि (Data Interpretation), Equation, Trigonometric , Linear Equations, Algebra, Geometer, Graph यह सब बहुत ही महत्वपूर्ण Topics है जो आपके एग्जाम में Conform है कि Question पुटक किया जाता है, Students आप सभी इन Topic को अच्छे से पढ़ ले ताकि की आपका Quantitative Aptitude पेपर अच्छा हो सके|
Ibps के लिए Computer की तैयारी के बेहतरीन Tips.
IBPS, Bank की परीक्षाओं के लिए एक simple सा Subject है, अगर आप लोगों को Internet, Data Operator, Protocol, Input, Output, Html, Css, Microsoft office, microwave, Ms World Etc, की जानकारी हो तो आप Computer का पेपर अच्छे से दे पाएंगे , तो आप लोग इन Topic को अच्छे से तैयार कर लें, ताकि आपको कोई परेशानी ना हो |
- Download Free Computer Lucent Book in Hindi PDF
- Basic Computer General Knowledge
- Top 100 Important Computer GK&GS in Hindi
ध्यान दे : हमें आसा है की आप सभी लोग हमारे बताये हुवे Tips को follow करेगे | आप सभी की किसी भी तरह की जानकारी या Study materials की जरुर पढ़ती है तो आप हमें निचे दिए हुवे Comment box पर Comment कर सकते है | और अब आप हमें Facebookपर भी follow कर सकते है |
sir ibps po ka modal paper hindi me uplabdh ho sakata hai
Gagan Deep Ji Ham Aaj He IBPS 101 Speed Test PDF Upload Kar Rahe hai, Aap Es PDF ko Download Karle or yeah se Hint lekar Taiyar kare, Ham Jald he Modal Paper Bhi Upload kar dege ….
Thank You for comment …
sir kya aap tarun goyal or manohar pandey ki gk books Hindi me upload kar sakte hai…..
Iski coaching bhi hoti h kya
ji yes, aap coaching join karke bhi taiyari kar sakti hai..
Sir मै ibps po की पढाई के लिए क्या करू जिसे इसके बाद jobisearch मिल सके
coaching is this possible
without coaching is this posssible