---Advertisement---

Indian Constitution Questions And Answer in Hindi (भारतीय संविधान) 50 Questions

By admin

Published On:

---Advertisement---

Constitution of India in Hindi  Hello दोस्तों, नमस्कार आज हम आपको इस Post के माध्यम से बतायेगे की  भारतीय संविधान सभी से सम्बंधित महत्वपूर्ण  50 प्रश्न | Indian Constitution Question Answer  or Indian polity से सम्बंधित प्रश्न  जो अक्सर  UPSC, IAS, PCS जिसे Civil Services की  प्रतियोगी परीक्षायो में 2 या 3 प्रश्न से जादा पूछे ही जाते है.

Indian Constitution Questions & Answer For Competitive Exam

Indian Constitution Questions And Answer in Hindi

  • संविधान सभा का गठन के लिए चुनाव कब हुआ? नवंबर 1946 मे
  • महारानी विक्टोरिया को किस वर्ष भारत का साम्राज्य मनाया गया? 1858 ई. में
  • वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? जवाहरलाल नेहरु ने
  • संविधान निर्माण के लिए उद्देश प्रस्तावना किसने पेश किया? जवाहरलाल नेहरू
  • गवर्नर जनरल भारत में किसका प्रतिनिधित्व करता है? ब्रिटिश सम्राट का
  • संविधान सभा के झंडा समिति के कौन अध्यक्ष थे? जे. बी. कृपलानी
  • भारत में संविधान सभा का गठन किस योजना के प्रस्ताव के अनुसार किया गया? कैबिनेट मिशन योजना द्वारा
  • राष्ट्रगान गाना गाने में लगभग कितने समय लगते हैं? लगभग 52 सेकंड
  • संविधान सभा के तिरंगा को राष्ट्रीय धवज के रूप में कब अपनाया? जुलाई 1947 मैं
  • ब्रिटिश के किस प्रधानमंत्री ने भारतीय संविधान की वैधता को ही चुनौती दी थी? विंस्टन चचिल ने
  • संविधान सभा ने अंबेडकर की अध्यक्षता में कब प्रारूप समिति का संगठन किया? 24 अगस्त 1947 को
  • सत्यमेव जयते किस उपनिषद से लिया गया है? मुंडक पनिषद से
  • किसे भारत का विस्मार्ग कहां जाता है? सरदार वल्लभ भाई पटेल को
  • किस वर्ष गोवा सहित अन्य पुत्र गाली बस्तियों को भारतीय संघ राज्य क्षेत्र बनाया गया? 1962 ईस्वी में
  • संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक अधिकार वर्णित है ? अनुच्छेद 12 से 35
  • भारत में किस प्रकार की नागरिकता की व्यवस्था की गई है ? एकल नागरिकता की
  • किस मौलिक अधिकार को बी आर अंबेडकर ने संविधान की आत्मा कहां? संविधानिक उपचारों का अधिकार अनू 32 को
  • किस वर्ष जनता पार्टी ने भारत रतन जैसे सम्मान मानका देना समाप्त कर दिया था? 1970 ई. में

Indian Constitution Questions And Answer in Hindi

  • अंतर्गत मूल अधिकारों को लागू करवाने की जिम्मेदारी किसकी है ? सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय की
  • संशोधन क किस संशोधन के तहत मौलिक कर्तव्य को जोड़ा गया है ? 42 वे  संविधान संशोधन द्वारा
  • संविधान निर्माण का कार्य कब प्रारंभ हुआ? 13 दिसंबर 1946 को
  • संविधान के किस अंग अध्याय में समाजिक, राजनीतिक और आर्थिक
  • नयाय व्यवस्था चर्चित है ? प्रस्तावना मैं
  • किस अनुच्छेद में पुरुषों और स्त्रियों दोनों को समान कार्य के लिए समान वेतन का प्रावधान है ? अनु 39 (3) (च) मैं
  • राष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या है? 35 वर्ष
  • तीनों सेनाओं का स्वच्छ कमाल किसमें निहित है ? राष्ट्रपति में
  • किसके उल्लंघन करने पर राष्ट्रपति के विरोध महाभियोग लगाया जाता है? संविधान का
  • भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में राजेंद्र प्रसाद का निर्वाचन किसने किया था? संविधान सभा ने
  • किस राष्ट्रपति ने जेबी वीटो का प्रयोग किया था ? ज्ञान जेल सिंह ने
  • संविधान के किस भाग को भारत का ना मग्नकाटा कहां जाता है ? भाग 3
  • अनुच्छेद में लोक नियोजन के विषय में अक्सर की समता प्रदान की गई है ? अनुकरण 16
  • कौन सा संसद 17 वासना कर सकता है और संसद के सत्र को आहुत कर सकता है ? राष्ट्रपति
  • भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन हुई ? श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पटेल
  • भूमि अधिग्रहण से संबंधित विधेयक किसके सिफारिश केबिना संसद में नहीं पेश किए जा सकते हैं ? राष्ट्रपति के
  • भारत का वह राष्ट्रपति कौन था, लोकसभा अध्यक्ष भी थे ? नीलम संजीव रेड्डी
  • राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा भंग कर सकता है ? अनुच्छेद 85 के अंतर्गत
  • जिन प्रश्नों का उत्तर संसदीय तुरंत सदन मैं चाहता है उन्हें कौन सा प्रश्न कहते हैं ? तारांकित प्रश्न
  1. भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर PDF

  • राष्ट्रपति के अंतर्गत गड़बड़ी के आधार पर राष्ट्रीय संकट की घोषणा सर्वप्रथम कब की थी ? 1975 ईस्वी में
  • उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए संकल्प किस सदन में पेश किया जाता है ? केवल राज्यसभा में
  • किस वर्ष में पूर्व उपराष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन का प्रभाव ना नहीं था ? 1997 श्री से पूर्व
  • लोकसभा की अवधि किस परिस्थिति में बढ़ाई जा सकती है ? संकट काल की स्थिति में
  • भारत में प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनने हेतु न्यूनतम उम्र सीमा क्या है ? 25 वर्ष
  • किसने सर्वप्रथम उप प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किया ? वल्लभभाई पटेल ने
  • लोकसभा सदस्यों की अधिकतम सदस्यों की संख्या कितनी हो सकती है ? 552
  • किसने कहा प्रधानमंत्री वास्तव में मंत्रिमंडल के वित्रखंड की प्रमुख सिला है ? डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने
  • भारत सरकार का कौन स्वच्य विधि अधिकार होता है ? भारत का महान्यायवादी
  • संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सभा का गठन वर्णित है ? अनुच्छेद 80
  • राजपाल की पहली बैठक किसकी अध्यक्षता में संपण थी ? डॉक्टर एस राधा कृष्णा की
  • 1 वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद को बैठक होना आवश्यक है ? दो बार
  • भारत का संविधान भारत को किस रूप में वर्णित करता है ? राज्यों के संघ के रूप में
  • सर्वप्रथम संविधान सभा की बैठक कब हुई ? 9 दिसम्बर, 1946 को

Indian Constitution Question Answer in hindi

→ तो दोस्तो अगर आपको यह Post अच्छी लगी हो तो इसे  Facebook पर Share अवश्य करें | अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है !  क्रपया Comment के माध्यम से बताऐं की  ये Post आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thank You.

---Advertisement---

1 thought on “Indian Constitution Questions And Answer in Hindi (भारतीय संविधान) 50 Questions”

Leave a Comment