One Line Current Affair 2021 in Hindi PDF Download – इस लेख में हम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम One Line Current Affair आदि पेश करेंगे, यह SSC, UPSC, Up Police आदि के साथ रेलवे परीक्षाओं जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण खंड है। नवीनतम वन लाइन करंट अफेयर (One Line Current Affair PDF Download) अपनी हिंदी भाषा में डाउनलोड करने के लिए यहां उपलब्ध किया गया है।
One Line Current Affair 2021 in Hindi PDF Download
आप सभी जानते हैं की हम अपने Website पर Daily Education से Related Post Update करते रहते हैं, जिससे आप सभी बेहतर तरीके से अपने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इस Article में हम आपके लिए One Line Current Affair 2021 in Hindi को लेकर आए हैं। जिसके द्वारा आप SSC Graduate Level Exams—CGL, CHSL, CPO Sub-Inspector, Section Officer(Audit), Tax Assistant (Income Tax & Central Excise), Section, Officer (Commercial Audit), Banks-IBPS/SBI PO Clerks, UPSSSC आदि एग्जाम में उत्तीर्ण कर सकते है |
इसके सभी Parts बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, जिसमें के सभी Subjects के Most important Question को Collect किया गया है ! जो कि आपको सभी तरह के One Day Objective Type Exams जैसे RRB, SSC, Bank, CTET, Police, SI सभी State PSC व अन्य सभी तरह के Exams के लिये काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे ! आगामी प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टि से यह लेख प्रतियोगी छात्रों के लिए बहुत मत्वपूर्ण है. नीचे हमने One Line Current Affair in Hindi PDF Download का Google Drive Link भी शेयर किया है जिसके माध्यम से आप वन लाइन करंट अफेयर आदि को पढ़कर याद कर सकते है ।
|
Latest One Line Current Affairs in Hindi
प्रश्न 1. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में अपनी स्थापना के जितने वर्ष पूरे होने पर लोगो जारी किया है – 60 वर्ष
प्रश्न 2. वालमार्ट ने जिस देश से वर्ष 2027 तक 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है – भारत
प्रश्न 3. जल जीवन मिशन ने पानी पीने के लिए कुछ मापदंडो को निर्धारित किया है, जिसे क्या होना चाहिए – pH मान 6.5 – 8. 5
प्रश्न 4. भारत और जिस देश ने द्विपक्षीय बबल समझौते के तहत एक-दूसरे देश के लिए विमान सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है – नेपाल
प्रश्न 5. उस मंदिर का क्या नाम है जो दिन में दो बार गायब हो जाता है – श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर
प्रश्न 6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को जिस देश में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया – सिंगापुर
प्रश्न 7. खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जितने खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी – 1000 खेलो इंडिया केंद्र
प्रश्न 8. उच्चतर शिक्षा में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी का गठन किया गया है उसका नाम है – राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
प्रश्न 9. आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जो दो भारतीय बल्लेबाज पहले एवं दूसरे स्थान पर काबिज है – विराट कोहली (पहले), रोहित शर्मा (दूसरे)
प्रश्न 10. आईसीसी ने हाल ही में जिस क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों और स्टाफ के लोगों के बकाए का भुगतान करने के लिए फंड जारी किया है – ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड
One Liner Current Affairs 2021 in Hindi
प्रश्न 11. जिस मंत्रालय के अनुमान के मुताबिक, बच्चों और महिलाओं से दुष्कर्म संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए देश में 1,023 फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने की ज़रूरत है – कानून मंत्रालय
प्रश्न 12. हाल ही में भारतीय मूल की जिस सांसद को कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस (सीपीसी) की अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है – प्रमिला जयपाल
प्रश्न 13. केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़क परियोजना को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु जितने करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए समझौता हुआ – 50 करोड़ डॉलर
प्रश्न 14. विश्व स्क्वैश फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में जिसे चुना गया है – जेना वोल्ड्रिज
प्रश्न 15. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस प्रतिवर्ष जितने तारीख को मनाया जाता है – 29 जुलाई
प्रश्न 16. सविनय अवज्ञा आनदोलन (Civil Disobedience Movement) किसके नेतृत्व में चलाया गया – महात्मा गांधी के नेतृत्व में
प्रश्न 17. उच्चतर शिक्षा में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी का गठन किया गया है उसका नाम है – राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
प्रश्न 18. “स्वाधीनता हमारा लक्ष्य है और हिन्दुत्व ही हमारी आकांक्षा पूरी कर सकता है” यह कथन किसका है – अरविन्द घोषका
प्रश्न 19. पुर्तगालियों ने 1499 ई. में गोवा पर कब्जा किया था। भारत में युरोपीय शक्तियों के प्रवेश के सन्दर्भ में उक्त कथन सही है या नहीं – नहीं
प्रश्न 20. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में वर्ष 1939 में सुभाषचन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया, यह त्रिपुरी कहाँ हैं – जबलपुर में
Important One Line Current Affairs in Hindi
प्रश्न 21. इसरो द्वारा जारी जानकारी के अनुसार गगनयान को लॉन्च करने के लिए उपयोग किये जाने वाले व्हिकल का नाम है – जीएसएलवी एमके-3
प्रश्न 22. जब 17 मई, 1498 ई. में वास्कोडिगामा कालीकट में उतरा तो किसने उसका स्वागत किया – कालीकट (कोजीकोड) के राजा जमोरिन ने
प्रश्न 23. भारत विभाजन के समय ब्रिटिश भारत के किस एक प्रान्त ने एक संयुक्त एवं अस्तित्व के लिए योजना सामने रखी थी – पंजाब ने
प्रश्न 24. किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया और प्रभावित किया – पुर्तगाली
प्रश्न 25. हाल ही में उतराखंड में यमुना नदी पर इस बांध परियोजना हेतु छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये – लखवाड़ बांध
प्रश्न 26. ‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ ने भारत में कब और अपना मुख्य कार्यालय संस्थापित किया – 1882, अडयार
प्रश्न 27. दक्षिण अफ्रीका से लौटने के पश्चात गांधीजी ने प्रथम सफल सत्याग्रह कहाँ किया था – चम्पारण में
प्रश्न 28. सरकार ने पीएनबी धोखाधड़ी मामले में जिस बैंक की पूर्व एमडी उषा अनंतसुब्रमण्यम को बर्खास्त कर दिया है – इलाहाबाद बैंक
प्रश्न 29. पूर्ण स्वराज'(Complete Independence) दिवस सर्वप्रथमकब मनाया – 26 जनवरी, 1930 ई. को
प्रश्न 30. राजा राममोहन राय ने अपने असाधारण काम की खातिर भारतीय इतिहास में अपनी पहचान बनाई, उनका मुख्य काम इस दिशा में था – समाज सुधार
One Liner Current Affair
यह काफी महत्वपूर्ण Questions है जो SSC, Upsc, Up Police आदि के साथ रेलवे परीक्षाओं जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में आते रहते है इसलिए निवेदन है की आप इन सभी महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर को ध्यानपूर्वक पढ़े,
नीचे हम इसका One Line Current Affair 2021 in Hindi PDF Download आदि का PDF दे रहे है, वहां से आप आसानी से 1000 One Line Current Affair in Hindi पढ़ सकते है ऊपर यह हमने सिर्फ आपको सूचित करने के लिए बताएं है PDF File में आपको ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर मिलेंगे जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते है |
नीचे आप One Line Current Affair से जुड़े सभी भाग प्राप्त कर सकते है, यहाँ तक की आपको यह भी बताया जा रहा है की इसी Quality क्या है किस Format में है अन्यता किस Size में है किस Language में अगर आपके पास laptop है और आप अपना Data save रखना चाहते है तो इसको Print भी कर सकते है एक Page पर आसानी से आप इसका उपयोग करके अपने Exam की तयारी कर सकते है
Name
One Line Current Affair 2021
Author
Speedy
Size
25 MB
Format
PDF
Quality
Excellent
Pages
12 Pages
Language
Hindi
यह भी देखे : आपको सूचित किया जाता है की ये PDF फाइल Password Protected हैं और इसका Password “Sarkariresultupdate.com” है, यह Password आप वहां डालेंगे तभी One Line Current Affair 2021 आसानी से पा सकते है |
Note : हम इस पीडीएफ के मालिक नहीं हैं और यह ना ही निर्मित किया गया है। हम केवल इंटरनेट पर पहले से ही उपलब्ध सामग्री प्रदान कर रहे हैं। यदि कोई कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमसे संपर्क करें Contact Us
अंतिम शब्द :
आशा करते है की आपको हमारे द्वारा One Line Current Affair 2021 in Hindi PDF Downloadप्रस्तुत किया गया यह लेख अवश्य पसंद आया होगा, इस वेबसाइट पर आपको प्रीतिदिन ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कराई जायेगी अगर आप Banks-IBPS/SBI PO Clerks, UPSSSC आदि दे जुड़े एग्जाम की तयारी कर रहे है तब हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे |
अगर आप किसी भी गतिविधियों के कारन वेबसाइट पर आने में असफल रहते है तब आप हमसे Telegram पर जुड़ सकते है हम वहां प्रीतिदिन आवश्यक और सभी स्टूडेंट्स के महत्वपूर्ण Study Materials डालते रहते है Telegram पर जुड़ने के लिए आप इस link पर क्लिक करे : Click Now