---Advertisement---
SSC

SSC क्या है, SSC की तैयारी कैसे करे, SSC की पूरी जानकारी

By admin

Published On:

SSC क्या है, ssc ka full form
---Advertisement---

SSC क्या है, SSC की तैयारी कैसे करे, SSC की पूरी जानकारी आज हम बात करने जा रहे हैं “SSC क्या होता है SSC की  पूरी जानकारी” इस पोस्ट के माध्यम से आपको  जानकारी देने जा रहा हूँ बस आपको इस पोस्ट को ध्यान से पड़ना है | अगर  आप सभी मान से SSC की तैयारी कर रहे है तो आप आप सभी को मेरी दी हुई जानकारी को याद करना होगा   और आपमें कुछ करने की क्षमता है तो आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आएगी |

SSC Exam के लिए Reasoning बहुत ही Important

SSC क्या है, ssc ka full form

SSC (एसएससी )क्या होता है?  ssc ka full form:- 

एसएससी का फुल फॉर्म है :- Staff selection commission (कर्मचारी चयन आयोग) SSC की स्थापना 1977 में हुई थी यह एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करता हैं, ठीक वैसे ही जैसे आईबीपीएस IBPS सरकारी बैंकों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता हैं (बैंक क्लर्क कैसे बनें ) अगर आप केंद्र सरकार के अधीन सरकारी नौकरी (Central government job) करना चाहते हैं तो आप SSC  देकर अपना यह सपना सच कर सकते हैं|

SSC  मे बहुत प्रश्न  पूछे जाते है और बहुत से Students  को पता ही नहीं होता है, की Reasoning, General Awareness क्या होती है, आज इस Article में आपको  बताएगे   है|  SSC  Reasoning, General Awareness की तैयारी कैसे अच्छे तरीके से कर पाएंगे  | अगर अपने कोई सरकारी नौकरी के लिए Exam दिया होगा तो आपको अच्छे तरीके से पता चल गया होगा की Reasoning थोड़ी कठिन होती है, क्योंकी उसमे Logic power यानी दिमाग का भरपूर उपयोग होता है| आपका दिमाग जितना तेज होगा उतना ही आपका Logic power अच्छे से काम करेगी| तो इस Article में हम आपको बताने जा रहे है की Reasoning को कैसे सरल बना कर आप अपने Exam अच्छे तैरिके से और जल्दी से जल्दी Solved करपायेगे |

CGL full form

सी जी एल  full form Combined Graduate Level होती है. CGL को हिंदी मे सयुक्त स्नातक स्तर कहते है SSC के द्वारा संचालित किये जाने वाला Competition है. CGL आवेदक का Qualification Level है जिसके तहत आवेदक को कम से कम स्नातक पास होना अनिवार्य होता है.

Reasoning का मतलब Logic power है। ऐसी Power जो की सोच विचार का अनुमानित Power होता है। परीक्षा की द्रष्टि से देखा जाये तो परीक्षा में आने वाले ऐसे Question की सिर्फ आपके दिमाग से ही हल होते है वो Logic Power वाले Question होते है।

  • तो आज हम आपको निचे Table के माध्यम से बताएगे की SSC CGL Reasoning में क्या पूछा जाता है और कितने Number के Question होते है, SSC CGL Tier-1 की परीक्षा में कुल Number का 25% भाग Reasoning Ability और General Intelligence Section का होता है।

Name of the Section

Question

Marks

Reasoning &General

Intelligence

50 50
General Awareness 50

50

English comprehension

 50  50
Number Aptitude 50

50

Total

200

200

SSC CGL Reasoning से क्या पूछा जाता है

इसलिए आपको प्रतेक Section पर अच्छे से ध्यान देना होगा | आप लोगो को पता होगा की SSC, CGL Reasoning का Subject काफी बढ़ा होता है | SSC, CGL Reasoning का Section तिन    भागो में विभाजित    किया  जा सकता है, जो हमने आपको निचे इश्पस्ट रूप से निचे बताया गया है |

  • सामान्य Reasoning
  • Visual / Non- Verbal Reasoning
  • High Level Reasoning

1 .सामान्य Reasoning :

इस श्रेणी में (Numeric और Alphabetic), दिशाएं (Directions), रैंक (Ranks), व्यवस्थित करना (Arrangement), वर्ण-माला और शब्दकोष (Alphabets &Dictionary), कोडिंग–डीकोडिंग (Coding-Decoding), ऐनालॉजी (Analogy) और वर्गीकरण/जोड़े (Classification/ Odd pair) आदि पूछे जाते है |

2 . Visual / Non- Verbal Reasoning :

 इस श्रेणी में  (Rule Detection), त्रिभुज (Triangle), पांसे (Dices), चित्र निर्माण (Figure Formation), पैटर्न का समापन (Completion of Pattern), हिडेन/इंबेडेड (Hidden/Embedded), छवियां, पेपर फोल्डिंग, मिरर इमेज और फिगर मैट्रिक्स आदि  पूछे जाते है |

3. High Level Reasoning : 

इस श्रेणी में (Syllogisms) और स्टेटमेंट कन्क्लूज़न (Statement Conclusion) आदि पूछे जाते है |

सामान्य Reasoning

30
Visual / Non- Verbal Reasoning

17

High Level Reasoning

03
Total

50

SSC, CGL एग्जाम के लिए Reasoning में कैसे बनाये Interest

Reasoning एक ऐसा विषय है, जिसे आप  जितना अधिक प्रयोग में लाएंगे उतना ही अधिक आपके अंदर उसके प्रति लगाव आने लगता है | Reasoning को यदि हम लगाव के साथ solve करते है तो वह हमारें लिए बहुत  ही आसान Subject बन जाता है | फिर हम Reasoning के Question को देखते ही उसका उत्तर हमारें दिमाग में आ जाता है |

  • Reasoning Subject को आप जितना जादा गहराई से Solve करेगे उतनी आपको किफ़ायत मद साबित होगी |
  • जब आप Reasoning पढने बैठते है तो आप अपने Mind को Fresh करके बैठे |
  • Reasoning बहुत ही सरल Subject है, बस आप अपने Concept को Clear रखे |

Trick और Formula बनाकर करे Reasoning की तैयारी

Reasoning को Solve करने के लिए हम कुछ Formula तथा कुछ Trick का भी प्रयोग कर सकते है | यदि आपने कोई Trick या Formula बनाया है और आपको याद करने में समस्या आ रही है तो आप Chart का प्रयोग करके कुछ कठिन Formula लिखकर Chart की सहायता से आसानी से याद कर सकेगे | जिन Formula तथा Trick की मदद से हम Reasoning को आसान बना सकते है |

  • जरुर पढ़े : IBPS, Bank PO Exam Ki Taiyari Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में |
  • जरुर पढ़े : GK Trick -विधान परिषद वाले राज्य और नदियों के नाम याद करे अब 2 मिनिट में 

→ यदि अभी आपके भी मन में Carrier से संबंधी कोई Question आ रहा हो तो आप Comment Box के माध्यम से अपने सवालो को पूछ सकते हैं, आपके सवालो, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा | अगर आपको ये Article पसंद आया हो तो हमारे Facebook Page को Like करना न भूलें |

SSC-JE 2019 General Awareness & Reasoning Previous Years Detailed Solution

SSC-JE 2019 General Awareness & Reasoning Previous Years Detailed Solution Buy Now

Kiran’s SSC Reasoning Chapterwise & Typewise Solved Papers 8700+ Objective Questions – English – 1999-April 2017 with General knowledge Arihant Latest Edition 2018-2021

Kiran’s SSC Reasoning Chapterwise & Typewise Solved Papers 8700+ Objective Questions – English Buy Now

Must Read और Download Study Material :

---Advertisement---

Leave a Comment