---Advertisement---

Up Board 2020 High School & Intermediate परीक्षा की जानकारी Hindi में |

By admin

Published On:

---Advertisement---

Up Board 2020 High School & Intermediate परीक्षा की जानकारी Hindi में | Hello Students, www.sarkariresultupdate.com में आप सभी लोगो का स्वागत है, आज हम आपके लिए UP Board Exam 2020 मे होने वाले High School और Intermediate की परीक्षा की आवयश्क सुचना देगे | इस Article के माध्यम से आज हम आपको बतायेगे  की High School & Intermediate की परीक्षा में क्या-क्या Changes हुवे है | Students इस Post को एक बार अच्छे से पढ़ ले , क्युकी Up Board 2020 के exam के लिए Intermediate की Subjects में बदलाव हुवा है, जो हम आपको अपने Post  के माध्यम से जल्द ही update करा देगे |

UP Board 2020 10th+12th Exam Details in Hindi

अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की निगरानी में होगी परीक्षा
  • UP Board में इस बार छात्रों के लिए व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा| यानी सब केंद्र की व्यवस्था जारी रहेगी, चाहे वह संस्थागत छात्रों को या फिर प्राइवेट| हालांकि अपरिहाय  स्थिति में छात्रों को दूसरे विद्यालय में भेजा जा सकता है| स्वकेंद्रों पर अतिरिक्त व्यवस्थापक की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी|
  • वही जो विद्यालय सहशिक्षण संस्थान है उनके छात्रों को परीक्षा देने के लिए दूसरे विद्यालय में जाना पढ़ सकता है| वही छात्रों एवं विद्यालय में परीक्षा देंगे| अपरिहार्य कारण से जिस क्षेत्र में केंद्रीय व्यवस्था की सुविधा नहीं दी जाएगी, तो उस विद्यालय के छात्राओं का केंद्र 5 किलोमीटर की परिधि में ही बनाई जाएगी |
  • वही एक विद्यालय के छात्रों को अलग-अलग विद्यालय में परीक्षा केंद्र आवंटित किया जा सकता है| यानी एक विद्यालय की सभी छात्राओं को एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जा सकता है |

केंद्र की व्यवस्था Online किया जायेगा 

  1. दिव्यांग छात्र अपने विद्यालय में ही परीक्षा देंगे| अगर उनकी विद्यालय को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाता है तो उन्हें निकटतम विद्यालय में परीक्षा दिलाई जाएगी| परीक्षा केंद्र बनाने का काम ऑनलाइन ऑनलाइन द्वारा किया जाएगा सभी सूचना फीड हो जाने के बाद परीक्षा केंद्र का निर्धारण होगा|
  2. किसी विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर उसके प्रधानाचार्य को केंद्र व्यवस्थापक बनाया जाएगा वहीं विद्यालय को छात्राओं का शव केंद्र बनाया जाएगा अतिरिक्त केंद्र की भी व्यवस्था की जाएगी|

Up Board 2020 High School & Intermediate

परीक्षा केंद्र तय करने के लिए विद्यालय को दिया जाएगा अंक

  • UP Board 2019 High School और Intermediate की परीक्षा के लिए केंद्र के ऑनलाइन निर्धारण की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ लिया है| परीक्षा केंद्र के लिए राजकीय सहायता प्राप्त और वृत्तीय मिशन विद्यालय माध्यमिक शिक्षा परिषद की Website पर Online आवेदन कर चुके हैं परीक्षा केंद्र का निर्धारण विद्यालय की आधारभूत सूचना पर आधारित होगी |
  • इसके लिए विद्यालय को उसकी सूचनाओं के आधार पर अंक प्रदान किए जाएंगे, जैन विद्यालय को ज्यादा अंक मिलेगा केंद्र बनाने में उन्हें प्राथमिक दी जाएगी ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए शासन की नीति जारी होने के बाद बुधवार को यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इसके तहत कार्रवाई का निर्देश दिया जाएगा|
  • इस बार परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण (DEOS) द्वारा परिषद की Website पर उपलब्ध कराई गई विद्यालय की आधारभूत सूचनाओं पर ही पूरी तरह आधारित होगी| आधारभूत सूचनाओं के आधार पर परीक्षा केंद्र का चयन Computer द्वारा तार्किक रूप से हो सके, इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को उसकी सूचनाओं के आधार पर Point प्रदान किया जाएगा (राजकीय विद्यालय सहायता प्राप्त विद्यालय एवं वित्तविहीन विद्यालय} अलग अलग मेरिट लिस्ट तैयार होगी|

Download Study Material

⇒ Disclaimer: Sarkari Result Update is designed only for the Educational Purpose Education sector, and is not the owner of any book / notes / PDF Material / Books available on it, nor has it been created nor scanned. We only provide the link and material already available on the Internet. If in any way it violates the law or there is a problem, please mail us at [email protected]

---Advertisement---

Leave a Comment