---Advertisement---

UPSC EPFO Syllabus in Hindi 2020 – वेतन, कार्य और प्रोफ़ाइल

By admin

Published On:

---Advertisement---

UPSC EPFO Syllabus in Hindi 2020 :- UPSC- EPFO वेतन, कार्य और प्रोफ़ाइल आख़िर क्या है UPSC – EPFO हैलो दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई रोजगार सम्बंधी जानकारी के साथ। यदि आप ग्रेजुएट हैं तो आप भी इस परीक्षा को दे सकते हैं। जानिए क्या है UPSC EPFO syllabus for upsc epfo यानी संघ लोक सेवा आयोग EPFO की रिक्तियां निकालता है। UPSC ने इस वर्ष 421 रिक्तियां निकाली थीं जिसकी अंतिम तिथि आवेदन की 31 जनवरी 2020 थी।

UPSC EPFO Syllabus in Hindi 2020 Detail

2020 UPSC EPFO सिलेबस की पूरी जानकारी हिंदी मे 

इसका फुल फॉर्म है – union public service commission – Employees’ provident Fund Organisation या संघ लोक सेवा आयोग- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन। इसके अंतर्गत यह

  1.  एनफोर्समेंट ऑफिसर
  2.  एकाउंट ऑफिसर का चुनाव करते हैं।

जो कि बहुत महत्वपूर्ण मानदंडों मे से एक है क्योंकि यह भारत सरकार के धन संबंधी कार्यों से जुड़ा है।

UPSC EPFO के लिए योग्यता

UPSC EPFO 2020 के लिए निम्न योग्यताएं आवश्यक हैं

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • और आवेदक 18 वर्ष – 30 वर्ष की आयु का होना चाहिए।
  • आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

Syllabus for upsc epfo PDF

उम्र सीमा में छूट का प्रावधान इस प्रकार है

केटेगरी

ओबीसी या अन्य पिछड़ा वर्ग

ST/SC या अनुसूचित जाति जनजाति

EPFO के कर्मचारी

छूट प्राप्त

3 वर्ष

5 वर्ष

5 वर्ष

UPSC EPFO की आवेदन प्रक्रिया

upsc epfo syllabus in Hindi में जान्ने के लिए अथवा  की आवेदन प्रक्रिया के लिए UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के लिए आपसे आपके अध्ययन सम्बंधित जानकारी मांगी जाएंगी जैसे 10वीं, 12वीं, स्नातक के अंक व बोर्ड आदि। इन जानकारियों को भरने के बाद अनिवार्य रूप से आपके हस्ताक्षर व पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन के बाद अपलोड होगी।

Syllabus UPSC EPFO की चयन प्रक्रिया व सिलेबस

UPSC EPFO की चयन प्रक्रिया पेन पेपर मोड देश मेके विभिन्न केंद्रों पर आयोजित करवाई जाती है। upsc epfo syllabus in Hindi जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में एक ही पेपर होता है। और इसके अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है ततपश्चात इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है।अंतिम चयन के लिए लिखित परीक्षा के 75 फीसदी व साक्षात्कार के लिए 25 फीसदी अंक रखे जाते हैं।

  • परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते हैं।
  • परीक्षा हिंदी अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाती है।
  • हर गलत जवाब पर 1/3 अंक काटे जाने का प्रावधान है।
  • परीक्षा का निर्धारित समय 2 घण्टे की अवधि का होता है।

सिलेबस – दोस्तों UPSC EPFO 2020 का सिलेबस आप हमारी वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि परीक्षा में निम्न विषयों के आधार पर आयोजित की जाती है।

  1. अंग्रेजी
  2. भारतीय स्वन्त्रता संग्राम
  3. भारतीय राजनीति व अर्थव्यवस्था
  4. समसामयिक विषय और मुद्दे
  5. जेनरल अकाउंट प्रिंसिपल्स
  6. इंड्रस्टीयल रिलेशन्स एन्ड लेबर लॉ
  7. जनरल साइंस एंड कम्प्यूटर एप्पलीकेशन
  8. जनरल मेंटल एबिलिटी एन्ड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  9. सोशल सिक्योरिटी इन इंडिया

वेतन- UPSC EPFO 2020 में 7वें वेतन आयोग के अनुसार 8वें लेवल का ग्रेड पे निर्धारित है।

UPSC EPFO की महत्ता

दोस्तों upsc epfo इसलिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है क्योंकि कमर्चारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक वैधानिक सेल है। यह भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत सेवानिवृत्ति के लिए धन बचाने का कार्य करता है। चयन प्रक्रिया के पश्चात चूंकि यह एक डेस्क जॉब है अतः इसकी पोस्टिंग विभिन्न शहरों के क्षेत्रीय EPFO कार्यालयों में होती है।

Syllabus for UPSC EPFO in Hindi

प्रवर्तन अधिकारी यानी एनफोर्समेंट ऑफिसर तथा लेखा अधिकारी यानी अकाउंट ऑफिसर के कार्यों में कैशबुक, बैंक स्टेटमेंट, वसूली, प्रशासन, लेखा, नकद, पेंशन और कम्प्यूटर के कार्य सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त नौकरी की प्रकृति और कार्यक्षेत्र अलग भी हो सकते हैं। साथ ही बता दें कि यह UPSC EPFO in Hindi सातवें वेतनमान के आठवें लेवल के ग्रेड पे का एकमात्र ऐसी परीक्षा है जिसमे केवल एक ही परीक्षा यानी कि आपको प्रीलिम्स और मेंस अलग अलग नहीं देने पड़ेंगे। एक ही परीक्षा के अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी व उसके आधार पर साक्षात्कार व अंत मे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है।

Upsc epfo में कैरियर

पोस्ट

प्रोमोशन

सहायक भविष्य निधि आयुक्त ( APFC )

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त – ll

(RPFC-ll) से APFC के रूप में न्यूनतम 4 वर्ष की सेवा पूरी करने पर।

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त से – ( RPFC- l)

अतिरिक्त केंद्रिय PF आयुक्त– ll (ACC- ll )

(RPFC- l) से न्यूनतम 5 वर्ष पूरे होने पर

अतिरिक्त केन्द्रीय PF कमिश्नर से – MAIN ACC

अतिरिक्त केंद्रीय PF कमिश्नर मुख्यालय को ACC- l के रूप में 5 वर्ष पूरे होने पर, सेंट्रल PF कमिश्नर को ACC के रूप में 5 वर्ष पूरे होने पर

 

UPSC EPFO in Hindi Syllabus PDF

तो दोस्तों आशा है आपके लिए EPFO की जानकारी कारगर साबित रही होगी। साथ ही अभ्यास और नियमित अध्ययन सफलता की ओर पहुंचा सकता है। आप हमारी वेबसाइट से विभिन्न विषयों के पीडीएफ भी डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं तथा और भी रोजगार और नौकरी सम्बंधित जानकारी के लिए नियमित रूप से हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें। धन्यवाद।

---Advertisement---

1 thought on “UPSC EPFO Syllabus in Hindi 2020 – वेतन, कार्य और प्रोफ़ाइल”

Leave a Comment